नवरात्रि स्पेशल🥀भवानी कब चली आई न तुम समझे न हम समझे🥀जबरदस्त भजन@ Hari ras mala🥀

 

 

भवानी कब चली आई न तुम समझे न हम समझे 

अचानक ज्योति लहराई न तुम समझे न हम समझे 

भवन के कोने कोने से मधुर ये गूंज आती है बजी किस ओर शहनाई न तुम समझे न हम समझे 

तिलक माथे लगाने से कोई पंडित नहीं पंडित नहीं होता जटा लम्बी रखाने से कोई साधू नहीं होता लहर भक्ति की कब आई न तुम समझे न हम समझे 




Share:

No comments:

Post a Comment