मन्दिर में उड़े रे गुलाल गुलाबी रंग प्यारा लगे
मैया की बिंदिया चम चम चमके , मांगों का टीका दम दम दमके सिंदुरा है लालो लाल गुलाबी रंग प्यारा लगे
मैया का हरवा चम चम चमके मैया की नथुनी दम दम दमके ओंठो की लाली लाल गुलाबी रंग प्यारा लगे
मैया की चूड़ी खन खन खनके मैया के कंगना दम दम दमकें मेहंदी का रंग हुआ लाल गुलाबी रंग प्यारा लगे
मैया की पायल छन छन छनके मैया के बिछुआ दम दम दमकें महावर का रंग हुआ लाल गुलाबी रंग प्यारा लगे
मैया की साड़ी चम चम चम मैया का लंहगा दम दम दमके चुनरी का रंग हुआ लाल गुलाबी रंग प्यारा लगे
No comments:
Post a Comment