होली की आई बहार फागुन महीना में रंगों की छाई है बहार मेरे अंगना में
होली खेलन को गणपति जी आये संग में अपनी रिद्धि सिद्धि लाये होकर मूषक सवार मेरे अंगना में
होली खेलन को ब्रम्हा जी आये संग में ब्रम्हाणी को लाये होकर हंस सवार मेरे अंगना में
होली खेलन को विष्णु जी आये संग में लक्ष्मी मैया लाये होकर गरूढ़ सवार मेरे अंगना में
होली खेलन को भोले जी लाये संग में गौरा मैया लाये होकर नंदी सवार मेरे अंगना में
होली खेलन को राम जी आये संग में सीता मैया लाये होकर रथ पे सवार मेरे अंगना में
होली खेलन को कान्हा जी लाये संग में राधा रूक्मिणी लाये होकर मोर सवार मेरे अंगना
No comments:
Post a Comment