मेरी चुनरी पे रंग मत डाल रसिया मेरी चूनर बड़ी अनमोल रसिया
भर पिचकारी सनमुख मारी , मैं तो हो गई भाव विभोर रसिया मेरी चूनर बड़ी अनमोल रसिया
भींग जायेंगे सिलमा सितारे , मारेंगे घर में बलम हमारे , सासू बोलेंगी कड़वे बोल रसिया मेरी चूनर बड़ी अनमोल रसिया
बीच बजार मेरी बैंया न पकड़ो कान्हा मेरा धीरे से घुंघटा न खोलो , पकड़ो न बैंया ओ श्याम रसिया मेरी चूनर बड़ी अनमोल रसिया
मैं हूं किशोरी जू महलों की रानी जाने भी दो मोहे नंध जी के लाला मैं तो विनती करूं कर जोर रसिया मेरी चूनर बड़ी अनमोल रसिया
No comments:
Post a Comment