आना आना रे शेरावाली मेरे अंगना , आना आना रे पहाड़ावाली मेरे अंगना
मैया को बिंदिया मंगवाऊ , टीका में एक नग जड़वाऊं सिंदूर मांग सजाऊं मैया मेरे अंगना
मैया को नथुनी बनवाऊं नथुनी में हीरा जड़वाऊं गले हार पहनाऊं मैया मेरे अंगना
मैया को कंगना बनवाऊं , कंगना में मोती लगवाऊं मेहंदी हाथ रचाऊं मैया मेरे अंगना
मैया को पायल बनवाऊं , पायल में घुंघरू डलवाऊं पैर महावर लगाऊं मैया मेरे अंगना
मैया को चोला मंगवाऊं , चोले में गोटा लगवाऊं लाल चुनरी ओढ़ाऊं मैया मेरे अंगना
अपने हाथों से हलुआ बनाऊं , हलुआ में मेवा खूब डलवाऊं प्रेम से भोग लगाऊं मैया मेरे अंगना
No comments:
Post a Comment