नवरात्रि स्पेशल🌹तेरे दर पे मां जिसका भी सिर झुक गया वो तेरा हो गया🌹एक और लाजबाव भजन

 

 

तेरे दर पे मां जिसका भी सिर झुक गया वो तेरा हो वो तेरा हो गया 

तूने लाखों की किस्मत बनाई है मां तूने भटकों को रास्ता दिखाई है मां , जिसने झोली फैला दी तेरे दर पे मां वो तेरा हो गया वो तेरा हो गया 

तूने तारे हैं पापी अधम से अधम मेरे पापों की गिनती है उन सबसे कम , जिसके पापों को मां ने क्षमा कर दिया वो तेरा हो गया वो तेरा हो गया 

मेरी कुटिया में मैया तुम कब आओगी मेरे अंधियारे जीवन को महकाओगी , जिसका जीवन है मां ने रोशन कर दिया वो तेरा हो गया वो तेरा हो गया 




Share:

No comments:

Post a Comment