इतना मस्ती भरा होली का कीर्तन कहीं नहीं देखा होगा💃रंग मत डारे री सांवरिया मेरो गूजर मारे री💃

 

 

रंग मत डारे री सांवरिया म्हारो गूजर मारे री रंग मत डारे री हो रंग मत डारे री 

सास बुरी है म्हारी ननद हटीली , बनियो बेईमान बालम पीछे झगड़े रे रंग मत डारे री 

जुलुम कर डारो सितम कर डारो , कारे ने कर दियो लाल जुलुम कर डारो 

कोई डाले नीलो पीलो कोई डाले हरो गुलाबी , कान्हा ने डालो लाल जुलुम कर डारो 




Share:

No comments:

Post a Comment