पिया दुल्हन बनी तुम्हारे लिए मैं तो दुल्हन बनी तुम्हारे लिए
पिया देखो हमारी बिंदिया पिया देखो हमारा सिंदुरा माथे पे सजी तुम्हारे लिए मांगों में सजे तुम्हारे लिए
पिया देखो हमारे कंगना पिया देखो हमारी मेहंदी हाथों में सजे तुम्हारे लिए हाथों में रची तुम्हारे लिए
पिया देखो हमारी पायल पिया देखो हमारी महावर पैरों में बजे तुम्हारे लिए पैरों में लगी तुम्हारे लिए
पिया देखो हमारी साड़ी पिया हमारी चुनरी अंगो में सजी तुम्हारे लिए मेरे सिर पे तुम्हारे लिए
No comments:
Post a Comment