पहाड़ों वाली जल भरने को आई🥀ऐसा शानदार माता रानी का भजन नहीं सुना होगा जल्दी देखें🥀

 

 

पहाड़ों वाली जल भरने को आई जल भरने को आई भवानी जल भरने को आई मां शेरावाली जल भरने को आई 

सोने की गागर हीरों वाली मैया ने बगल दबाई पहाड़ों वाली जल भरने को आई 

लाल चुनरिया गोटे वाली मैया ओढ़ के मां शेरावाली जल भरने को आई 

पौड़ी पौड़ी उतर के मैया ने जल में गागर डुबाई मां शेरावाली जल भरने को आई 

ब्रम्हा भी आये विष्णु भी आये साथ में लक्ष्मी आई सरस्वती तो दौड़ के आई आकर के वीणा बजाई मां शेरावाली जल भरने को आई 

राम भी आये लक्ष्मण भी आये साथ में सीता आई हनुमान तो दौड़ के आये राम जी के गुण गाये मां शेरावाली जल भरने को आई 

राधा भी आई रूक्मिण भी आई साथ में ग्वाले आये श्री कृष्ण तो दौड़ के आये आकर के मुरली बजाई मां शेरावाली जल भरने को आई 




Share:

No comments:

Post a Comment