तेरा भोला आया द्वारे सुन गौरा कैलाशी आया द्वारे सुन गौरा
न कोई मोटर न कोई गाड़ी बैल सवारी आया , तुम्हें नंदी पे बिठायेगा सुन गौरा
न कोई भाई न ही भतीजा भूत पिसाच बाराती देख डर नहीं जाना सुन गौरा
सूट बूट न टाई जामा बाघाम्बर लिपटाया भेष जोगिया बनाया सुन गौरा
चाय काफी लड्डू पेड़ा कुछ न पीवे खावे पीवे भांग का प्याला सुन गौरा
इतना सुनके गौरा बोलीं भोले मेरे स्वामी तीनों लोकों का है प्यारा सुन गौरा
सुंदर रूप बनाया भोले भांवर पड़ीं गौरा संग सब देख नगर हरषाया सुन गौरा
No comments:
Post a Comment