हे कान्हा तुम हमको दर्शन दो दर्शन दो हम तेरे हैं कान्हा दर्शन दो दर्शन दो
हम सब तेरा ध्यान धरें तेरा ही गुणगान करें , तेरी चर्चा सदियों से भक्त करें भगवान करें , मेरी धड़कन बोल रही दर्शन दो दर्शन दो
तुमसे लग्न लगी जबसे दुनिया बदल गई तब से , हर पल ये बेचैनी है किस पल मिलना हो तुमसे , ये सांसें बोल रहीं दर्शन दो दर्शन दो
मेरी कोई खता नहीं मुझको कोई पता नहीं , मैं तो पूरी समर्पित हूं ज्यादा मुझको पता नहीं , दीवानी हूं तेरी दर्शन दो दर्शन दो
No comments:
Post a Comment