मेरी छोटी सी गौरा बनेगी दुल्हनिया सज के आयेंगे भोले बाबा ब्रम्हा विष्णु बजायेंगे बाजा
हल्दी लगेगी और मेंहदी लगेगी धरती पे गौरा रानी पांव न धरेगी सज के भोले बाबा ब्रम्हा विष्णु बजायेंगे बाजा
ऊंचे ऊंचे पर्वत गौरा चढ़ेगी संग में होंगे भोले बाबा ब्रम्हा विष्णु बजायेंगे बाजा
तेरस के दिन गौरा रानी को बुलायेंगे डोली लेके आयेंगे भोले बाबा ब्रम्हा विष्णु बजायेंगे बाजा
No comments:
Post a Comment