पड़ गईं गौरा की भांवरिया भोले बाबा संग , भोले बाबा संग एक जोगिया के संग पड़ गईं गौरा की भांवरिया भोले बाबा संग
माथे पे चंदा जटा में गंगा भोले हैं अधबूढ़ा गौरा रानी बारह वर्ष की कैसे पड़ेगा पूरा पड़ गईं गौरा की भांवरिया भोले बाबा संग
कोई ओढ़े शाला दुशाला कोई ओढ़े पचरंग , भोले बाबा अंग भभूति बाघाम्बर है संग पड़ गईं गौरा की....
कोई खावे लड्डू पेड़ा कोई कलाकंद , भोले खावें आक धतूरा घोंट के पीवें भंग पड़ गईं गौरा की...
कोई बैठे हाथी घोड़ा कोई पालकी संग , भोले जी का उड़े नादिया चले पवन के संग पड़ गईं गौरा की...
No comments:
Post a Comment