नजरिया मत मारे मर जाऊंगी रे
श्याम तेरे नैना बड़े हैं नुकीले कोर मेरे गढ़ जायेगी गढ़ जायेगी रे
श्याम तेरे नैना बड़े कजरारे रेख मेरे चुभ जायेगी चुभ जायेगी रे
श्याम तेरे नैना बड़े मतवाले मैं बाबरी हो जाऊंगी हो जाऊंगी रे
श्याम तेरे नैना बड़े खंजर से मैं उड़ जाऊंगी उड़ जाऊंगी रे
श्याम तेरे नैना हैं मछली से रे मैं बह जाऊंगी बह जाऊंगी रे
No comments:
Post a Comment