मैंने राम का मन्दिर देख लिया अब श्याम का मन्दिर देखेंगे🌹सुनते ही मन खुश हो जायेगा शानदार भजन🌹

 

 

मैंने राम का मन्दिर देख लिया अब श्याम का मन्दिर देखेंगे हम आय गये तेरी काशी में विश्वनाथ का दर्शन कर लेंगे 

केवट ने कहा रघुराई से उड़ जाये कहीं न नाव मेरी , मैंने चरणों का जादू देख लिया अब चरण धुला कर देखेंगे 

द्रोपदी ने कहा श्याम सुन्दर से मेरी लाज तुम्हारे हाथों में , मैंने चीर चुराना देख लिया अब चीर बढ़ाना देखेंगे 

मीरा ने कहा है गिरधर से तस्वीर तुम्हारी दिल में है , मैंने जहर का प्याला देख लिया अब अम्रत का प्याला देखेंगे 




Share:

No comments:

Post a Comment