दिल हुआ ठंडा लालन का मुखड़ा देख के🍀इतना धमाकेदार जच्चा गीत नहीं सुना होगा आपने जल्दी देखें🍀

 

दिल हुआ ठंडा लालन का मुखड़ा देख के 

सासु हमारी आयेंगी मैं द्वारे से लौटाऊंगी पीछे से मारूं धक्का लालन का मुखड़ा देख के 

मम्मी हमारी आयेंगी मैं पलंग पे बैठाऊंगी आंगन में गाढ़ूं झंडा लालन का मुखड़ा देख के 

जिठनी हमारी आयेंगी मैं द्वारे से लौटाऊंगी पीछे से मारूं धक्का लालन का मुखड़ा देख के 

भाभी हमारी आयेंगी मैं पलंग पे बैठाऊंगी आंगन में गाढ़ूं झंडा लालन का मुखड़ा देख के 

देवर हमारे आयेंगे मैं द्वारे से लौटाऊंगी पीछे से मारूं धक्का लालन का मुखड़ा देख के 

भैया हमारे आयेंगे मैं पलंग पे बैठाऊंगी आंगन में गाढ़ूं झंडा लालन का मुखड़ा देख के 

ननद हमारी आयेंगी मैं द्वारे से लौटाऊंगी पीछे से मारूं धक्का लालन का मुखड़ा देख के 

बहन हमारी आयेंगी मैं पलंग पे बैठाऊंगी आंगन में गाढ़ूं झंडा लालन का मुखड़ा देख के 

पड़ोसन हमारी आयेंगी मैं द्वारे से लौटाऊंगी पीछे से मारूं धक्का लालन का मुखड़ा देख के 

सखियां हमारी आयेंगी मैं पलंग पे बैठाऊंगी आंगन में गाढ़ूं झंडा लालन का मुखड़ा देख के 




Share:

No comments:

Post a Comment