जिनके मन में बसे श्री राम जी उनकी रक्षा करें हनुमान जी🌷ऐसा भजन नहीं सुना होगा मधुर प्रस्तुति🌷

 

 

जिनके मन में बसे श्री राम जी उनकी रक्षा करें हनुमान जी 

जब भक्तों पर विपदा आई, तब आये हनुमंत गोसाई 

कृपा राम भक्तों पर करते, उनकी पीड़ा को हर लेते 

जय बोलो महा बलवान की उनकी रक्षा करें हनुमान जी 

राम कथा के अद्भुत नायक, रामदूत भक्तों के सहायक 

जय जय जय प्रभु हितकारी, ध्यान करूँ नित मंगलकारी 

दे दो दे दो दर्शन हनुमान जी उनकी रक्षा करें हनुमान जी 

भक्ति जहाँ श्री राम की होती, शक्ति वहां हनुमान की होती विघन काल सब दूर मिटाते, मनोकामना पूरण कराते 

जय जय बजरंग महान की उनकी रक्षा करें हनुमान जी 

निशदिन करूं तेरी पूजा , तुम हनुमत सम नहीं दूजा 

देखो बदन सिंदूरी बजरंगी का , सनमुख मैं शीष झुकाऊं 

जय बोलो अंजनी लाल की उनकी रक्षा करें हनुमान जी 




Share:

No comments:

Post a Comment