नाम हरि का सुमिर ले बन्दे भवसागर तर जायेगा यही काम तेरे आयेगा☘️जीवन की सच्चाई यही है सुनिए☘️

 

 

नाम हरि का सुमिर ले बन्दे भवसागर तर जायेगा यही काम तेरे आयेगा 

श्रद्धा और विश्वास से दाता जो दर तेरे आया , जीवन का सच्चा आनंद तो उसने ही है पाया 

झूठे जग की झूठी माया इसमें दिल न लगाना , हरि प्यारे की शरण में आना इसने पार लगाना 

मैं मेरी का अभिमान न करना सिर पर मौत निवानी , एक दिन ऐसा आएगा बन्दे तू डूबेगा बिन पानी 

गुरु वचनों को मन में बसा ले हरि से प्रीति लगा ले , सतगुरु सागर में डुबकी लगा ले नाम प्रभु का गा ले 




Share:

No comments:

Post a Comment