जरा इतना बता दे गंगा मां तू धरती पे कैसे आई
कौन तुम्हें यहां लेकर आया कहां पे लिया विश्राम तू धरती पे कैसे आई
भागीरथ हमें लेकर आये शिव जटा में किया विश्राम मैं धरती पे ऐसे आई
कौन तुम्हारी पूजा करता कौन करे स्नान तू धरती पे कैसे आई
राजा प्रजा मेरी पूजा करता श्रषि मुनि करें स्नान मैं धरती पे ऐसे आई
सबके संकट मैं हर लेती सबके उतारूं पाप मैं धरती पे ऐसे आई
जो गंगा स्नान करेगा तर जायेगा भव पार मैं धरती पे ऐसे आई
No comments:
Post a Comment