तूने इतना दिया बनवारी कि मैं तो मालामाल हो गई🌹जितना सुन्दर भजन उससे ज्यादा मस्त डांस💃

 

 

तूने इतना दिया बनवारी ओ बांके बिहारी कि मैं तो मालामाल हो गई 

एक मैं हूं कभी शुक्रिया न किया एक तुम हो जो रहमत किये जा रहे तूने रहम किया बनवारी ओ बांके बिहारी कि मैं तो मालामाल हो गई 

मैं खता पे खता करती ही रही एक तुम हो जो माफी दिये जा रहे तुम्हें मान लिया बनवारी ओ बांके बिहारी कि मैं तो मालामाल हो गई 

एक मैं हूं सदा मांगती ही रही एक तुम हो जो मांगा दिये जा रहे तूने बस कुछ दिया बनवारी ओ बांके बिहारी कि मैं तो मालामाल हो गई 




Share:

No comments:

Post a Comment