तेरे प्यार नूं मैं तरसा तेरा प्यार न यूं मिलता मां हुण आजा शेरावाली मां पूंछो हाल मेरे दिल का
बिना मां के कोई न पूंछता , तुम अपना बना लो मेरी मां पूंछो हाल मेरे दिल का
बिना पैसा के कोई न अपना , तुम झोलियां भरो मेरी मां पूंछो हाल मेरे दिल का
मेरे लेख लिखन वेले कुछ सोचा नहीं मां तूने , अपने चरणां बुला ले मेरी मां पूंछो हाल मेरे दिल का
मेरे नैना तू ही बसती , मेरे जीभा पे नाम तेरा पूंछो हाल मेरे दिल का
No comments:
Post a Comment