छू के मां के चरण श्याम बोले मैया मेरी भी शादी करा दे
देखने में बड़ा हो गया हूं तेरे कद से भी लम्बा खड़ा हूं , नाप ले या किसी से नपा ले मैया मेरी भी शादी करा दे
न मैं मोटा हूं न मैं हूं पतला न मैं लम्बा हूं न मैं हूं छोटा , मेरी जैसी दुल्हनिया मंगा दे मैया मेरी भी शादी करा दे
ढोल ताशे नगाड़े बजेंगे सारे ग्वाले बाराती बनेंगे , मुझे सुंदर सा दूल्हा बना दे मैया मेरी भी शादी करा दे
मैया घर घर बंटा दे मिठाई देखन आवेंगे लोग लुगाई , चन्दन चौकी पे दुल्हन बिठाके राधा की मुंह दिखाई करा दे
सब आयेंगे देंगे आशीर्वाद मैया होंगे तेरे घर में बच्चे , फिर गूंजेगी घर में किलकारी मैया मेरी भी शादी करा दो
No comments:
Post a Comment