भला करो भगवान सबका भला करो दाता दयानिधान🥀ऐसा भजन नहीं सुना होगा आनंद आयेगा पूरा सुनिए🥀

 

 

भला करो भगवान सबका भला करो दाता दयानिधान सबका भला करो 

तुम्हीं हो माता पिता हमारे ये जग चलता तेरे सहारे हम तेरी संतान सबका भला करो 

तू ही सबका प्रीतम प्यारा सबसे सुंदर सबसे न्यारा तू रत्नों की खान सबका भला करो 

भर दे सबकी झोलियां दाता तू है सबका भाग्य विधाता दे सबको वरदान सबका भला करो 

प्रेम भक्ति से जो तुम्हें मनावे दुख दारिद्र निकट नहीं आवे तू ही पालनहार सबका भला करो 




Share:

No comments:

Post a Comment