जिनके हृदय श्री राम बसे उन और को नाम लियो न लियो💐हर शब्द अनमोल अभी तक नहीं सुना होगा💐

 

 

जिनके हृदय श्री राम बसे उन और को नाम लियो न लियो 

कोई मांगे कंचन सी काया कोई मांग रहा प्रभु से माया , कोई पुण्य करे कोई दान करे कोई दान का रोज बखान करे , 

जिन्हें कन्या धन को दान कियो उन और को दान दियो न दियो 

कोई घर में बैठा भजन करे कोई मन्दिर जाके नमन करे , कोई गंगा जा स्नान करे कोई काशी जाकर ध्यान करे , 

जिन्हें मात पिता की सेवा करे उन्हें तीर्थ और कियो न कियो 




Share:

No comments:

Post a Comment