गोद में गजानन मचल गयो रे चंदा खेलन मांगे🥀सकट गणेश चौथ स्पेशल एकदम नया बहुत प्यारा भजन🥀

 

 

गोद में गजानन मचल गयो रे चंदा खेलन मांगे कहां से लाऊं रे 

माथे पे मांगे वो रोली का टीका सिन्दूर के कारण मचल गयो रे चंदा खेलन मांगे कहां लाऊं रे 

पहनन को मांगे धोती और कुर्ता पीताम्बर के कारण मचल गयो रे चंदा खेलन मांगे कहां से लाऊं रे 

खाने को मांगे लड्डू मिठाई मोदक के कारण मचल गयो रे चंदा खेलन मांगे कहां से लाऊं रे 

खेलन को मांगे हाथी और घोड़ा मूषक के कारण मचल गयो रे चंदा खेलन मांगे कहां से लाऊं रे 

सोवन को मांगे संग गौरा मैया शिव जी के कारण मचल गयो रे चंदा खेलन मांगे कहां से लाऊं रे 




Share:

No comments:

Post a Comment