मैं तो दौड़ी आई यमुना के तीर श्याम तेरी बंशी बजे
संग की सहेली सब बागों में छोड़ीं , मैं तो ओढ़ आई उल्टा चीर कन्हैया तेरी बंशी बजे
सास ननद मैंने घर में छोड़ीं , मैं तो छोड आई हलुआ खीर कन्हैया तेरी बंशी बजे
बालक बच्चे मैंने रोते छोड़े , मैं तो छोड़ आई सब कुछ ही कन्हैया तेरी बंशी बजे
No comments:
Post a Comment