स्वर्ग की सीढ़ी देती हैं मेरी गंगा मैया पाप दोष हर लेतीं💐मकर संक्रांति स्पेशल नया गंगा भजन 💐

 

 

स्वर्ग की सीढ़ी देती हैं मेरी गंगा मैया पाप दोष हर लेती हैं मेरी गंगा मैया 

धरती पे गंगा कैसे आईं , कहां पे जाय समाईं हैं मेरी गंगा मैया 

भागीरथ धरती पे ले आये , शिव की जटा समाईं हैं मेरी गंगा मैया 

का कारण से गंगा आईं , कहां विश्राम वो पाईं हैं मेरी गंगा मैया 

भव तारन को गंगा आईं , गंगा सागर विश्राम पाईं हैं मेरी गंगा मैया 

गंगा सागर जो कोई जाता , मुक्ति द्वार वो पाता है मेरी गंगा मैया 




Share:

No comments:

Post a Comment