आ बैठ मेरी गोदी में मैं तुझे निहार लूं कहीं तुझे नजर न लग जाए🌹अभी तक नहीं सुना होगा ये भजन

 

आ बैठ मेरी गोदी में मैं तुझे निहार लूं हाय हाय नजर न लग जाये तेरी नजर उतार दूं 

तू सूरज है तू चंदा है, मेरी आँखों के तारे मेरी आंखों के तारे , आँचल में छिप जा लाड़ले ओ दुनिया से न्यारे ओ दुनिया से न्यारे , किस्मत तू मेरो लाला तुझपे जग वार दूं हाय हाय नजर न लग जाए तेरी नजर उतार दूं 

तेरे मोटे मोटे नैना तेरी तोतली जबान तेरी तोतली जबान, मैं आनंद में हो जाती जब कहता है तू माँ जब कहता है तू मां , सांवरिया मेरे प्यारे तुझे इतना दुलार दूं हाय हाय नजर न लग जाये तेरी नजर उतार दूं 

सावरिया तेरी सांवरी सूरत कमाल है सूरत कमाल है , 

दुनिया में नही किसी की तेरी ठुमकी की चाल है तेरी ठुमकी चाल है , ये दिल नही भरता है जन्म तुझको हर बार दूं हाय हाय नज़र न लग जाए तेरी नजर उतार दूं 

दर्शन को तेरे सांवरे भोले भी आ गए भोले भी आ गए , टीका लगा दूं स्याही का मेरा मनुवा ये कहे मेरा मनुवा ये कहे , दर्शन कर नर भागी मैं ये जीवन सवार लूं हाय हाय नजर न लग जाय तेरी नजर उतार दूं 




Share:

No comments:

Post a Comment