बीती आधी रात हनुमान न आये💐रोम रोम में बसने वाला भजन भाव विभोर होकर गाया बहनों ने💐

 

 

बीती आधी रात हनुमान न आये रे हनुमान न आये रे बूटी न लाये रे 

लक्ष्मण भैया जरा अंखियां तो खोलो , अंखियां तो खोलो जरा मुख से बोलो , ऊपर काले काले बादल छाए रे हनुमान न आये रे बूटी न लाये रे 

लौट अयोध्या कैसे मैं जाऊंगा मात सुमित्रा को क्या बतलाऊंगा , मात सुमित्रा रूदन मचाये रे हनुमान न आये रे बूटी न लाये रे 

शोक नहीं है मुझे पिता के मरण का शोक नहीं है मुझे सिया के हरण का , भरत अयोध्या में आंसू बहाये रे हनुमान न आये रे बूटी न लाये रे 

होने न दूंगा भैया जब तक सबेरा अंखियां तो खोलो जरा मुख से तो बोलो , इतने में हनुमत बूटी ले आये रे हनुमान लौट आए रे लक्ष्मण बचाये रे 

 


 



Share:

No comments:

Post a Comment