घर घर जाकर ये करता कमाल तेरो नंदलाल मैया तेरो नंदलाल
माखन चुराये और फोड़ी मटकी पकड़ के जाने मेरी बैयां झटकी आठ दस लायो ये संग में गवाल बाल तेरो नंदलाल मैया तेरो नंदलाल
आंगन में बजावे मैया ये तो बांसुरी तंग करें गोपियां नचावे ये सारी मोटे मोटे नैन जाके घुंघराले बाल तेरो नंदलाल मैया तेरो नंदलाल
तेरे लाल में मैया कुछ तो बात है चितवन हैं चंचल और टेड़ी चाल है आगे पीछे डोले लिए लकुटी है हाथ तेरो नंदलाल मैया तेरो नंदलाल
No comments:
Post a Comment