मेरा कोई न सहारा बिन तेरे गुरुदेव सांवरिया मेरे
मैंने जन्म लिया जग में आया तेरी कृपा से नर तन पाया तूने किये उपकार घनेरे गुरुदेव सांवरिया मेरे
मेरे नैना कब से तरस रहे सावन भादों से बरस रहे अब छाये घोर अंधेरे गुरुदेव सांवरिया मेरे
जिस दिन से मैं जग में आया एक पल भी चैन नहीं पाया सहे कष्ट पे कष्ट घनेरे गुरुदेव सांवरिया मेरे
मेरे सारे सहारे छूट गये हरि आप भी हमसे रूठ गये काटो जन्म मरण के फेरे गुरुदेव सांवरिया मेरे
No comments:
Post a Comment