बालाजी को लाड़ लड़ावे माता अंजनी
जब बालाजी को जन्म हुआ है सोने का थाल बजावे माता अंजनी
जब बालाजी की छटी पुजी है लाल लंगोटा पहनावे माता अंजनी
जब बालाजी ने चलना सीखा उंगली पकड़ के चलावे माता अंजनी
जब बालाजी को भूख लगी है लड्डुओं का भोग लगावे माता अंजनी
जब बालाजी ने बोलना सीखा राम ही राम बुलावे माता अंजनी
जब बालाजी ने लिखना सीखा राम और सीता लिखावे माता अंजनी
जब बालाजी ने उड़ना सीखा पवन ही पवन उड़ावे माता अंजनी
No comments:
Post a Comment