पंछी ले जा मेरा संदेश सुनइयो मुरली वाले को , सुनइयो मुरली वाले को बतइयो मुरली वाले को पंछी ले जा मेरा संदेश सुनइयो मुरली वाले को
जनम जनम से माला जप रही चरणों की रज माथे सज रही अरे मैंने धरा जोगिन का भेष सुनइयो मुरली वाले को
पंछी लेजा मेरा संदेश सुनइयो मुरली वाले को
सारी दुनिया लगे पराई बस तुझसे ही प्रीत लगाई
अरे रे रे आठो पहर क्लेश सुनइयो मुरली वाले को
पंछी ले जा मेरा संदेश सुनइयो मुरली वाले को
तेरे बिन मोहे कछु नहीं भावे ना मोहे कोठी सेज सुहावे
अरे करो अरज शरण में पेश सुनइयो मुरली वाले को
पंछी लेजा मेरा संदेश सुनइयो मुरली वाले को
नैनन में तेरी छवि बसी है हृदय मे तेरी ज्योत जली है
अरे रे रे अब रहा नहीं कुछ शेष सुनइयो मुरली वाले को
पंछी ले जा मेरा संदेश सुनइयो मुरली वाले को
डगमग डोल रही मेरी नैया बनो हमारे आप खिवैया
मेरे मनभावन हो अखिलेश सुनइयो मुरली वाले को
पंछी लेजा मेरा संदेश सुनइयो मुरली वाले को
No comments:
Post a Comment