तुलसा रहीं क्वारीं राम बिना
सोने का लोटा गंगा जल पानी , तुलसा नहीं नहावें राम बिना तुलसा रहीं क्वारीं राम बिना
सोने की थाली में भोजन परोसा , तुलसा नहीं जेवें राम बिना तुलसा रहीं क्वारीं राम बिना
पाना पच्चासी के वीरा लगाये , तुलसा नहीं राचें राम बिना तुलसा रहीं क्वारीं राम बिना
फूलों की सेज मोती झल्लर की तकिया , तुलसा नहीं सोवें राम बिना तुलसा रहीं क्वारीं राम बिना
No comments:
Post a Comment