मैया तो मेरी शरद पूनम का चांद है तुम देखो रे भक्तों मैया तो शेर पे सवार है
जम्मू बजरिया में बिंदिया बिकत है तुम ले लो रे भक्तों मैया के माथे का श्रंगार है
जम्मू बजरिया में नारियल बिकत है तुम ले लो रे भक्तों मैया की भेंट का सामान है
जम्मू बजरिया में कंगना बिकत हैं तुम ले लो रे भक्तों मैया के हाथों का श्रंगार है
जम्मू बजरिया में पायल बिकत है तुम ले लो रे भक्तों मैया के पैर का श्रंगार है
जम्मू बजरिया में चोला बिकत है तुम ले लो रे भक्तों मैया के अंगो का श्रंगार है
जम्मू बजरिया में मेवा बिकत है तुम ले लो रे भक्तों मैया के भोग का सामान है
No comments:
Post a Comment