तुलसी मां के तप का बहुत सुंदर वर्णन🌹हम तुमसे पूछें ये रानी तुलसा💐पुण्य मिलेगा पूरा जरूर सुने🌹

 

 

हम तुमसे पूछें ये रानी तुलसा कौन वरन वर पायो मेरे राम 

अषाढ़ मास में बोई गई थी सावन दोय दोय पत्ता मेरे राम 

हम तुमसे

भादों मास हमने दहिया न चाखो क्वांर तरइंयां खेलीं राम 

हम तुमसे

कार्तिक मास हम कार्तिक नहाई अगहन रजइया न ओढ़ी राम हम तुमसे

पूस मास हमने अग्नि न तापी माघ मास हम नहाई राम हम तुमसे

फागुन मास हमने होली न खेली चैत तमाशा न देखो राम हम तुमसे

बैशाख मास हमने बिजनी न डोली जेठ तपे न देखी राम हम तुमसे

बारह महीने हमने तप है कीन्हो अबहूं न हमको मिले हैं राम 




Share:

No comments:

Post a Comment