गणपति आज पधारो कीर्तन में जीवन हो सफल तेरे दर्शन से
जहां पहले होती पूजा तेरी वहां रहतीं हमेशा खुशियां सारी ऐसा वर मिला तुमको प्रभू शिव से जीवन हो सफल तेरे दर्शन से
देवा सबसे पहले तुम्हें मनायें मोदक लड्डू का भोग लगाएं तेरी सेवा करूं तन मन धन से जीवन हो सफल तेरे दर्शन से
जब दुख में घिरूं तुम आ जाना मुझे अपने गले लगा लेना नैया पार लगाना खिबैया बन के जीवन हो सफल तेरे दर्शन से
यही विनती है गणपति मेरे हों सांझ सवेरे दर्शन तेरे तुम सदा रहो मेरे आंगन में जीवन हो सफल तेरे दर्शन से
No comments:
Post a Comment