एकादशी स्पेशल💐खाटू में मिल गयो रे श्याम मेरो सांवरिया💐मस्ती ही मस्ती कीर्तन में बहनों द्वारा💃

 

 

खाटू में मिल गयो रे श्याम मेरो सांवरिया 

पानी भरने मैं गई मेरे पीछे पीछे सांवरिया , पीछे पीछे सांवरिया मेरे आगे आगे सांवरिया रस्सी से लिपट गयो श्याम मेरो सांवरिया

 कपड़ा धोने मैं गई मेरे पीछे पीछे सांवरिया , पीछे पीछे सांवरिया मेरे आगे आगे सांवरिया साड़ी से लिपट गयो श्याम मेरो सांवरिया 

रोटी पावन मैं गई मेरे पीछे पीछे सांवरिया , पीछे पीछे सांवरिया मेरे आगे आगे सांवरिया बेलन से लिपट गयो श्याम मेरो सांवरिया 




Share:

No comments:

Post a Comment