तीज स्पेशल गौरा भजन💐आई हैं गौरी मैया सोलह श्रृंगार करके💐ये सभी बहनों को सप्रेम भेंट💐

 

 

आई हैं गौरी मैया सोलह श्रृंगार करके शेरों की है सवारी नैनों में प्यार भर के आई हैं गौरी मैया सोलह श्रृंगार करके 

माथे पे उनके बिंदिया मांगों में भरा सिंदुरा , हैं मांग टीका पहने वो दम दम दमके आई हैं गौरी मैया सोलह श्रृंगार करके 

हाथों में चूड़ी कंगना गले में लाल माला , मेहंदी से रचे हाथ वो लाल लाल चमकें आई हैं गौरी मैया सोलह श्रृंगार करके 

पैरों में पायल बाजे बिछुआ भी उनके चमकें , सिर पे है लाल चुनरी गोटा लगी किनारी आई हैं गौरी मैया सोलह श्रृंगार करके 




Share:

No comments:

Post a Comment