आओ आओ गजानन आओ आके भक्तों का मान बढ़ाओ
भोले शंकर के पुत्र गजानन गौरा मैया के पुत्र गजानन आके भक्तों के मन को भाओ आओ आओ गजानन आओ
रिद्धि सिद्धि को संग में लाना गौरा मैया को भूल न जाना अब और न देर लगाओ आओ आओ गजानन आओ
हम सबके प्यारे गजानन सब देवों से न्यारे गजानन आके कीर्तन में रस बरसाओ आओ गजानन आओ
No comments:
Post a Comment