मेरा छोटा सा कान्हा मचल गयो रे गजब भयो रामा जुलुम भयो रे
खेलन को मांगे चंदा और सूरज ऊपर से मांगे जुंदैया दैया रे गजब भयो रामा जुलुम भयो रे
खाने को मांगे माखन और मिश्री ऊपर से मांगे मलइया दैया रे गजब भयो रामा जुलुम भयो रे
सोने को मांगे झूला और पलना ऊपर से मांगे यशोदा मैया रे गजब भयो रामा जुलुम भयो रे
ब्याहन को मांगे राधा और रूक्मिण ऊपर से मांगे दुल्हनिया दैया रे गजब भयो रामा जुलुम भयो रे
No comments:
Post a Comment