आ जाओ गौरी के लाला तुम्हें भेजा निमंत्रण
आप भी आओ संग में रिद्धि सिद्धि लाओ स्वागत करूंगी तुम्हारा तुम्हें भेजा निमंत्रण
प्रेम प्यार के रंग बरसाओ भक्ति का हमें पाठ पढ़ाओ सिर पे हो हाथ तुम्हारा तुम्हें भेजा निमंत्रण
शिव गौरा को संग में लाओ मात पिता को संग में लाओ मान बढ़ाओ हमारा तुम्हें भेजा निमंत्रण
बल बुद्धि विद्या दे जाओ दया द्रष्टि अपनी कर जाओ चरणों में नमन हमारा तुम्हें भेजा निमंत्रण
No comments:
Post a Comment