तीज स्पेशल गौरा भजन💐लाल फूलों की कलियां सुहानी गौरा रानी हैं शिव की दीवानी💐एकदम नया💐

 

 

लाल फूलों की कलियां सुहानी गौरा रानी हैं शिव की दीवानी 

माथे बिंदिया सजाऊं मांग सिंदूर लगाऊं ओंठ लाली चमकती सुहानी गौरा रानी हैं शिव की दीवानी 

कान कुंडल पहनाऊं नाक नथुनी पहनाऊं गले माला चमकती सुहानी गौरा रानी हैं शिव की दीवानी 

चूड़ी कंगना पहनाऊं हाथ मेहंदी रचाऊं कमर तगड़ी चमकती सुहानी गौरा रानी हैं शिव की दीवानी 

पायल बिछुआ पहनाऊं एड़ी महावर लगाऊं लाल चमकती सुहानी गौरा रानी हैं शिव की दीवानी 




Share:

No comments:

Post a Comment