श्याम सांवरिया हे गिरधारी आजा मेरे आंगना माखन मिश्री तुम्हें खिलाऊं और झुलाऊं पालना💐सुपरहिट💐

 

 

श्याम सांवरिया हे गिरधारी आजा मेरे आंगना माखन मिश्री तुम्हें खिलाऊं और झुलाऊं पालना 

छोटे छोटे हाथ में तेरे प्यारी मुरली सजा दूं , मोर मुकुट अपने हाथों से तेरे सिर पे बांध दूं खेलन को तुम्हें दूंगी खिलौना आजा रे मनमोहना श्याम सांवरिया.... 

चन्दन चौकी सजी है थाली भोग लगा ले भाव से , दूध मलाई मटकी भरी है खाले मेरे हाथ से कब से बाट निहारूं तेरी और मोहन तरसाओ न श्याम सांवरिया.... 

मैं तो अर्जी करूं रे कन्हैया आगे तेरी मर्जी है , आना हो तो जल्दी आजा क्यों करता तू देरी है मुरली की मीठी तान सुना जा टेड़ी मेढ़ी चाल तू चार न श्याम सांवरिया... 




Share:

No comments:

Post a Comment