गणेश चतुर्थी स्पेशल🌹पहले तुमको मनायें गौरी के लाला💐कीर्तन में गायेंगे तो भक्त झूम उठेंगे💃💃

 

 

पहले तुमको मनाऊं गौरी के लाला 

हरे हरे अंगना गोबर लिपाऊं चन्दन चौक पुराऊं गौरी के लाला 

हाथों में लेके गंगा जल गागर पहले चरण धुलाऊं गौरी के लाला 

हाथों में लेके केसर रोली पहले तिलक लगाऊं गौरी के लाला 

हरे हरे दोना मगज के लड्डू पहले तुमको जिमाऊं गौरी के लाला 

हाथों में लेके बाती सुरमा पहले तुमको लगाऊं गौरी के लाला 

हाथों में लेके मोदक लड्डू पहले भोग लगाऊं गौरी के लाला 




Share:

No comments:

Post a Comment