रिद्धि सिद्धि के दाता सुनो गणपति आपकी मेहरबानी हमें चाहिए पहले सुमिरन करूं गणपति आपका लव पे मीठी सी वाणी हमें चाहिए रिद्धि सिद्धि के दाता सुनो गणपति
सिर झुकाती हूं चरणों में सुन लीजिए , आज बिगड़ी हमारी बना दीजिए , न तमन्ना है धन की न सर ताज की तेरे चरणों की सेवा हमें चाहिए रिद्धि सिद्धि के दाता सुनो गणपति
तेरी भक्ति का दिल में नशा चूर हो , बस आंखों में देवा तेरा नूर हो , कंठ में शारदा मां हमेशा रहें रिद्धि सिद्धि का वर ही हमें दीजिए रिद्धि सिद्धि के दाता सुनो गणपति
सारे देवों में गुणगान दाता हो तुम , सारे वेदों में ज्ञानों के ज्ञाता हो तुम , ज्ञान दे दो भजन गीत गाते रहें बस यही जिंदगानी हमें चाहिए रिद्धि सिद्धि के दाता सुनो गणपति
No comments:
Post a Comment