राधा अष्टमीस्पेशल💐लाड़ली अद्भुत नजारा तेरे बरसाने में है💐घर घर में गाया जाने वाला सुपरहिट भजन💐



लाड़ली अद्भुत नजारा तेरे बरसाने में है लाड़ली अब मन हमारा तेरे बरसाने में है

बेसहारों का सहारा तेरे बरसाने में है

झाकियां तेरे महल की कर रहे सब देवगण गया बैकुंठ सारा तेरे बरसाने में है

हर लता हर पात में है तेरी दया की वो झलक हर घड़ी यशोमति दुलारा तेरे बरसाना में है

अब कहाँ जाऊं किशोरी तेरे दर को छोड़ कर मेरे जीवन का सहारा तेरे बरसाने में है

यूँ तो सारे बृज में ही है तेरी लीला का प्रताप पर अनोखा ही नज़ारा, तेरे बरसाने में है

मैं भला हूँ या बुरा पर तमहर सद अब जवन कनर तर बरसन में है

 


 

Share:

No comments:

Post a Comment