गणेश चतुर्थी स्पेशल🌹संगत सहित चले आना गजानन🌹सबसे पहले कीर्तन में गाया जाने वाला भजन🌹

 

 

आसन सहित चले आना गजानन मेरे अंगनवां में 

विष्णु को बुलायेंगे तो लक्ष्मी रूठ जायेंगी , लक्ष्मी रूठ जायेंगी तो फिर नहीं आयेंगी लक्ष्मी सहित चले आना गजानन मेरे अंगनवां में 

भोले को बुलायेंगे तो गौरा रूठ जायेंगी , गौरा रूठ जायेंगी तो फिर नहीं आयेंगी गौरा सहित चले आना गजानन मेरे अंगनवां में 

राम को बुलायेंगे तो सीता रूठ जायेंगी , सीता रूठ जायेंगी तो फिर नहीं आयेंगी सीता सहित चले आना गजानन मेरे अंगनवां में 

कान्हा को बुलायेंगे तो राधा रूठ जायेंगी , राधा रूठ जायेंगी तो फिर नहीं आयेंगी राधा सहित चले आना गजानन मेरे अंगनवां में 

मैया को बुलायेंगे तो भैरव रूठ जायेंगे , भैरव रूठ जायेंगे तो फिर नहीं आयेंगे भैरव सहित चले आना गजानन मेरे अंगनवां में 

सतगुरु को बुलायेंगे तो संगत रूठ जायेगी , संगत रूठ जायेगी तो फिर नहीं आयेगी संगत सहित चले आना गजानन मेरे अंगनवां में 




Share:

No comments:

Post a Comment