झूला चंदन का डलवाय दूं ओ मेरे बांके बिहारी डोर रेशम की लगवाय दूं ओ मेरे बांके बिहारी
शीष पे तेरे मुकुट बिराजे शोभा है अति न्यारी माथे तिलक लगाय दूं ओ मेरे बांके बिहारी
गले में तेरे माला सोहे ओ भी मुतियन वाली दोनों हाथों से पहनाय दूं ओ मेरे बांके बिहारी
हाथों में तेरे मुरली सोहे वो भी बांस की पोरी मीठी तान सुनाय दो ओ मेरे बांके बिहारी
पांव में तेरे पायल सोहे वो भी घुंघरू वाली एक ठुमका लगाय दो ओ मेरे बांके बिहारी
बगल में तेरे राधा रानी जोड़ी है अति न्यारी जरा दर्श दिखाय देव ओ मेरे बांके बिहारी
No comments:
Post a Comment