जन्माष्टमी स्पेशल🌹कृष्णा ने लिया अवतार आज मेरे श्याम आ गये भादों की अष्टमी🌹 कीर्तन में गायें🌹

 

 

गोकुल में छाई है बहार आज मेरे श्याम आ गये कृष्णा ने लिया अवतार आज मेरे श्याम आ गये 

भादों की अष्टमी को जन्म लिया है कंस की जेल में कृष्ण हुआ है विनती सुनाई करतार आज मेरे श्याम आ गये 

बासुदेव ने दिल में विचारा कानों से सुनते हैं कंस ने मारा दिल में किया ये विचार आज मेरे श्याम आ गये 

रातों ही रातों में यमुना पे आये पलने में डाल के ललने को लाये यमुना ने चरण पखारे आज मेरे श्याम आ गये 

यमुना को पार किया गोकुल में आये कान्हा को छोड़ के आये गोकुल में हुई जय जयकार आज मेरे श्याम आ गये 




Share:

No comments:

Post a Comment